डिश का रिचार्ज खत्म हुआ तो मायके गई पत्नी, बोली- ‘टीवी नहीं तो बीवी नहीं’, आई परिवार टूटने की नौबत

बिलासपुर. वैसे तो पति-पत्नी के बीच नोकझोंक और झगड़ा आम बात है, पर जरा सी छोटी सी बातों पर मामला तलाक पर आ जाए तो हैरान होना बनता है. एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के महिला थाने में आया है. इस मामले ने पुलिस से लेकर काउंसलर और आम लोगों तक को हैरान कर दिया है. काउंसलिंग करने वाले भी इस मामले को लेकर चिंतित नजर आए. जरा सी बात पर मामला तलाक तक पहुंच गया था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डिश टीवी का रिचार्ज खत्म हो जाने के कारण पत्नी अपने ससुराल को छोड़कर मायके चली गई. पति की गलती बस इतनी थी कि उसके जेब में उस वक्त रिचार्ज के पैसे नहीं थे और वह काम से लौटने के बाद शाम को रिचार्ज कराने की बात कही थी. प्रकरण के मुताबिक इतनी सी बात पर पत्नी मायके चली गई थी. क्योंकि पत्नी बिना टीवी के एक पल भी रहना नहीं चाहती थी. उसने अपने पति से कहा भी था कि अगर टीवी नहीं तो बीवी नहीं. यह मामला महिला थाने में जब आया तो काउंसलर और महिला थाना स्टाफ भी हैरान रह गए.
250 रुपये के रिचार्ज पर बिगड़ी बात
बिलासपुर महिला थाना की काउंसल नीता श्रीवास्तव ने बताया कि हम हैरान रहे कि सिर्फ ढाई सौ रुपए में टीवी का रिचार्ज न कराने पर पत्नी मायके चली जा रही है. थोड़ी-थोड़ी बात पर नौबत तलाक तक पहुंच जा रही है. इस छोटी सी बात पर पति-पत्नी में इतना मनमुटाव हुआ कि मामला तलाक तक पहुंच गया. हालांकि महिला थाने में काउंसलर नीता और आशा सिंह ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की. पति-पत्नी को समझाया. कुछ दिनों की काउंसलिंग के बाद दोनों पक्ष बात समझे. इसके बाद एक टूटता परिवार बिखरने से बच गया. काउंसलर नीता श्रीवास्तव का कहना है कि नोक-झोक जीवन का हिस्सा है, लेकिन इसे विवाद का रूप नहीं देना चाहिए.