ड्रग इंस्पेक्टर के घर निगरानी की रेड, मिले इतने रुपये कि गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

पटना। Vigilance Raid in Patna: आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो ने धावा बोला। शनिवार सुबह से निगरानी की टीम जितेंद्र कुमार पटना स्थित गोला रोड व गया के ठिकानों पर तलाशी ली गई। पटना के रूपसपुर में फार्मेसी कालेज में भी निगरानी की टीम ने जांच-पड़ताल की। इस कालेज के डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ही हैं। छापेमारी में सुल्तानगंज स्थित डीआइ के आवास से इतने रुपये मिल गए कि गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। मामले की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि इस रेड में स्वयं निगरानी के एसपी पहुंच गए हैं।
डीएसपी के नेतृत्व में की जा रही छापेमारी
पटना में डीएसपी एसके मौआर के नेतृत्व में जबकि गया में डीएसपी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। डीएसपी मौआर ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में डीआइ पर एफआइआर की गई है। उसी आलोक में जांच की जा रही है। अभी तक जेवरात, नगदी और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सुल्तानगंज स्थित आवास में एक आलमारी से लाखों रुपये बरामद हो गए।
करोड़ों की अवैध संपत्ति का चला है पता
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा इलाके में शनिवार को निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपति मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास छापेमारी कर रुपए, जमीन के कागजात, सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए। बताया जाता है निगरानी विभाग के टीम ने पटना के गोला रोड, पटना सिटी के सुल्तानगंज और जहानाबाद समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की है। जहां टीम ने करोड़ों रुपए का अवैध संपत्ति अर्जित करने का खुलासा किया है। निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मऊआर ने बताया कि चारो ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और जब्त सामानों का आकलन किया जा रहा हैl