State

दरोगा जी से महिला बोली- मैं दो बच्चों की मां, पति ने जबरन करवा दी मेरी दूसरी शादी, न्याय चाहिए

पलासी (अररिया): पलासी प्रखंड क्षेत्र के बरहकुम्बा गांव से पति सहित ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने तथा दो बच्चों की मां को चरित्रहीन बताकर जबरन दूसरी शादी करवाकर भगा देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता मेंहदी देवी ने पलासी थाना में पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। जिनमें पति गौतम कुमार मंडल, के अलावे अनिल मंडल, मंतोष मंडल, चन्द्रावती देवी, ओमप्रकाश मंडल सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है।

घटना बीते 18 जून की है। विलंब से थाना में सूचना (शिकायत दर्ज कराने) देने का कारण पंचायती बतायी गया है। दर्ज मामले में पीडि़ता ने उल्लेख किया है कि उनकी शादी हिन्दू रीति- रिवाज के अनुसार बीते वर्ष 2019 में बरहकुम्बा गांव के गौतम कुमार मंडल से हुई थी। शादी के समय यथा संभव दान- दहेज भी दिया गया था। पति से उन्हें ढ़ाई वर्ष का एक पुत्र और चार माह की एक पुत्री भी है।

इस क्रम में उनके पति काफी नशे का सेवन करता था। इसी दौरान वह गलत लोगों के बहकावे में आकर दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों के साथ मिलकर मारपीट सहित प्रताड़ित करने लगा। साथ ही दहेज की मांग को लेकर उनके चरित्र पर अंगुली उठाकर मारपीट करने लगा इसी दौरान बीते 18 जून की अहले सुबह करीब चार बजे उसे पीटने लगा और किसी और से शादी करवा दी। पीड़िता किसी तरह वहां से बचकर पंचायत पहुंच गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!