Uncategorized

Viral Video: बस चलाते हुए अचानक बेहोश हो गया ड्राइवर, फिर पुणे की हाउसवाइफ बनी मसीहा | देखें वीडियो

Viral Video Today: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के पुणे में तेज रफ्तार से चल रही एक मिनी बस का ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया जिससे अनियंत्रित हो गई और यहां-वहां भागने लगी. इससे करीब बीस सीटों वाली बस में सभी यात्री घबराकर चिल्लाने लगे. लेकिन इन्हीं यात्रियों में बैठी एक महिला ने हैरान कर देने वाला कारनामा कर दिखाया.

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक पुणे के वाघोली की 42 वर्षीय महिला योगिता सातव ड्राइवर को बेहोश पड़ा देखकर तुरंत अपनी सीट से उठीं और बस का स्टेरिंग व्हील कंट्रोल में ले लिया. बताया गया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार मिनी बस का स्टेरिंग अपने हाथ में लिया और सभी यात्रियों की जान सुरक्षित बचा ली.

ड्राइवर और यात्रियों की बचाई जान

योगिता सातव ने सिर्फ यात्रियों की जान नहीं बचाई बल्कि बेहोश पड़े ड्राइवर को तुरंत हॉस्पिटल लेकर भी पहुंचीं. स्कूल जा रहे दो बच्चों की हाउसवाइस मां सविता ने करीब 25 किलोमीटर मिनी बस चलाई. उन्होंने हॉस्पिटल में ड्राइवर का इलाज सुनिश्चित कराया जिससे उसकी जान बच गई. अखबार के मुताबिक घटना सात जनवरी की है कि जब वाघोली से बीस लोग पिकनिक मनाने मोराची चिंचोली गए थे. वहां एक दिन गुजारने के बाद यात्रियों का ग्रुप अगले दिन शाम पांच बजे से वापस चल दिया.

https://youtu.be/L6R9kxJZ-ic

मगर थोड़ी ही तय करने के बाद बस ड्राइवर को अचानक बेचौनी की शिकायत हुई. बकौल योगिता- ड्राइवर ने बताया कि उन्हें चक्कर आ रहे हैं और कुछ दिखाई नहीं दे रहा. वो कुछ भी साफ शब्दों में नहीं बोल पा रहे थे. वो बस भी गलत तरह चला रहे थे. इससे बस में मौजूद सभी यात्री चिल्लाने लगे. कुछ महिलाएं तो सचमुच चिल्लाने लगीं. मैं ड्राइवर सीट के ठीक पीछे बैठी थी.

सविता कहती हैं- मैं उनके पास पहुंची और पूछा क्या परेशानी है? ड्राइवर ने मुश्किल से मुझे बताया कि मैं सहज महसूस नहीं कर रहा. तब मैंने कहा कि अगर उन्हें बस चलाने में परेशानी हो रही है तो मैं चला लूंगी.

अचानक बहोश हो गया ड्राइवर

सविता कहती है कि मैं कुछ और बात कर पाती ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया. इसपर तुरंत कुछ महिलाएं करीब आईं और ड्राइवर को दूसरी सीट पर बिठा दिया. मैंने अन्य यात्रियों को बताया कि मैं बस चलाउंगी क्योंकि कार चलाना जानती हूं. पिकनिक जाने वाली एक अन्य महिला ने बताया कि हमें मालूम था कि योगिता वाहन चला सकती हैं.

जब उन्होंने खुद बस चलाने को कहा तो हम सभी तुरंत सहमत हो गए. हमें उस इलाके से बाहर निकलना था क्योंकि पूरी सड़क सुनसान थी और अंधेरा हो चुका था.बस ड्राइवर करते हुए योगिता का वीडियो अभी इंटरनेट की दुनिया छाया हुआ है. वीडियो अभी तक हजारों लाखों बार देखा जा चुका है. इसे यूट्यूब पर CSK WORKS नाम के चैनल पर भी अपलोड किया गया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker