CrimeState

Dirty Relation: विधवा चाची के साथ अवैध संबंध… समझाने पर भी पति नहीं माना… फिर पत्नी ने उठाया यह विचित्र कदम

गढ़वा। गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के सिजो गांव निवासी अजय कुमार यादव की 22 वर्षीय पत्नी सुषमा देवी ने जहर खाकर जान दे दी। घटना बुधवार देर रात की है। ससुराल वालों का कहना है कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मायकेवालों का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गई है। सुषमा देवी सेवाडीह गांव की रहने वाली थी। तीन साल पहले अजय कुमार यादव से शादी हुई थी। दो बच्चों की मां थी। दो वर्ष और छह माह के संतान हैं।

रिश्ते की चाची लगती है महिला जिससे संबंध

मायकेवालों की मानें तो शादी के बाद से ही ससुराल में सुषमा देवी को प्रताड़ित किया जाता था। वजह अजय कुमार यादव का अपनी विधवा चाची से अवैध संबंध है। वह ज्यादातर समय उसी के पास रहता है। पता चलने पर रिश्तेदारों ने कई बार अजय को समझाया। चाची से संबंध तोड़ लेने की सलाह दी, लेकिन अजय नहीं माना। वह चाची के प्यार में डूबा रहता था। पत्नी सुषमा देवी उसकी इस हरकत से दुखी रहने लगी थी। घर वालों को फोन कर जानकारी देते। घरवाले हस्तक्षेप करते, समझाते, लेकिन अजय चाची से रिश्ते तोड़ने को तैयार नहीं हुआ।

समझाने पर अजय ने कहा, मेरा निजी मामला

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो गांव में सुषमा देवी के मामा शिवकुमार यादव रहते हैं। वह बताते हैं कि 20 दिन पहले उनके घर शादी समारोह में सुषमा देवी व अजय कुमार यादव पहुंचे थे। तब उन्हाेंने अजय को समझाने का प्रयास किया। अजय कुमार यादव ने दो टूक कह दिया, यह उसका निजी मामला है। आप लोग हस्तक्षेप नहीं करें। मामा चुप हो गए।

मरने से पहले बहन से मोबाइल पर की बात

इधर, गढ़वा शहर के चिनियां रोड नहर चौक के समीप रहने वाली मृतका की बहन किरण देवी के अनुसार बुधवार की रात नौ बजे मोबाइल पर वह सुषमा से बात कर रही थी। इस बीच अचानक उसने फोन काट दिया। अजय कुमार यादव ने मायके वालों को मोबाइल पर सूचना दी कि सुषमा की तबीयत खराब हो गई है। सदर अस्पताल लेकर जा रहे हैं। मायकेवाले जब अस्पताल में पहुंचे तो सुषमा का शव अस्पताल में पड़ा था।

मान जाए दूल्हा, इसलिए हर मांग करते रहे पूरी

बेटी की मौत के बाद मायकेवालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बेटी का यह हस्र होगा। मायकेवालों ने तब मुंह खोला- अजय कुमार यादव का विधवा महिला से अनैतिक संबंध है। वह रंका थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली है। महिला अजय के रिश्ते में चाची लगती है। अजय अक्सर उस महिला के पास रहता है। इसे लेकर सुषमा और अजय के बीच झगड़ा होता था। बावजूद उन्हें उम्मीद थी कि एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा। सुषमा की बेहतरी के लिए वह अजय की हर मांग पूरी करते थे। कुछ दिनों पहले ही अजय ने जमीन खरीदने के लिए रुपये की मांग की, सुषमा के मायकेवालों ने एक लाख रुपये दिए। बावजूद अजय के रवैये में कोई अंतर नहीं आया।

अस्पताल में शव छोड़कर भाग गए ससुराल वाले

सुषमा देवी के मायकेवालों के पहुंचने के बाद बुधवार देर रात सदर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। सुषमा की मौत से बौखलाए मायकेवालों ने अजय कुमार यादव की पिटाई कर दी। बीच बचाव के दौरान कई अन्य लोगों के साथ भी धक्का मुक्की की गई। उनका उग्र रूप देखकर अजय कुमार यादव सदर अस्पताल से भाग गया। अजय के परिवार के अन्य लोग भी अस्पताल से भाग गए। गुरुवार की सुबह गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सुषमा देवी के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने किया। मेडिकल बोर्ड में डा. टी. पीयूष, डा. आरएस सिंह व डा. नीरज कुमार शामिल थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker