Bride Groom Video: शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन से कहा- अब किस कर लो, पर दोनों ने जो किया यकीन ना करेंगे | देखिए

Bride Groom Video: सोशल मीडिया की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कई तो अपने यूनिक कंटेंट की वजह से आते ही छा जाते हैं और महीनों तक देखे जाते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो बहुत देखा जा रहा है. वीडियो दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा है, जो एक रिवाज के दौरान ऐसा कुछ करने लगते हैं देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे. मजेदार वीडियो को नेटिजन जमकर पसंद कर रहे हैं और ये शेयर भी लगातार किया जा रहा है
दूल्हा-दुल्हन से कहा किस कर लो अब
वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सभी प्रमुख रस्में पूरी हो चुकी हैं. अब दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के करीब बैठे हैं और रीति-रिवाज पूरे किए जा रहे हैं. इसमें दोनों को एक-दूसरे को चूमने के लिए भी कहा जाता है, मगर फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है यकीन ना होगा.
https://www.instagram.com/reel/CXQ1Uz_l0Nm/?utm_source=ig_embed&ig_rid=68395143-a9ce-45de-974e-2f1f8b93536c
दरअसल दोनों से जैसे ही एक-दूसरे को किस करने के लिए कहा, दूल्हा ने तुरंत अपने दुल्हनिया को किस करने लगा. चौंकाने वाली बात है कि वो काफी देर तक उसे चूमता ही रहता है, जिसे देखकर आसपास मौजूद मेहमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. इस दौरान दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक होता है दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग इसे व्हाट्सएप पर भी एक दूसरे को भेज रहे हैं. मजेदार वीडियो कुछ समय पुराना मालूम होता है जिसे अभी तक लाखों करोड़ों बार देखा जा चुका है.