Uttar Pradesh

UP Viral Video: कोर्ट में महिला वकीलों के बीच खूब हुई मारामारी, चले थप्पड़ ही थप्पड़- देखें वीडियो

Viral: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सेशन कोर्ट में उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई जब दो महिला वकील एक दूसरे पर बाल खींचते हुए थप्पड़ बरसाने लगी. महिला वकीलों की गुत्थम गुत्थी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों एक दूसरे को छोड़ने को राजी नहीं थी, वहां मौजूद पुरुष वकीलों ने थोड़ी बहुत कोशिश की लेकिन जब तक महिला सुरक्षाकर्मी वहां नहीं पहुंची तब तक दोनों में हाथापाई जारी रही, इसी दौरान वहां मौजूद शख्स ने पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया. बताते चलें कि hindmorcha.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मारपीट का यह मामला गुरुवार (27 अक्टूबर) का है, वीडियो में जिन महिलाओं के बीच मारपीट हो रही है, दोनों ही वकील हैं, एक अधिवक्ता कासगंज की हैं, जिनका नाम योगिता सक्सेना है. वहीं दूसरी अधिवक्ता अलीगढ़ की हैं, जिनका नाम सुनीता कौशिक बताया जा रहा है. दोनों महिलाएं एक ही केस की दो वकील हैं और गुरुवार को फैमिली कोर्ट में दोनों का केस था. इनके क्लाइंट आपस में पति पत्नी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वकील सुनीता कौशिक, राहुल बोस की वकील हैं वहीं योगिता, राहुल की पत्नी पारुल की वकील हैं. मारपीट के दिन इन दोनों का केस था, इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बहस ने हाथापाई का रुप ले लिया. इस मारपीट के बाद योगिता सक्सेना ने वकील सुनीता कौशिक और उनके मुवक्किलों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker