Uttar Pradesh

सपा प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा का बिकनी अवतार, ‘ओले-ओले’ गाने पर डांस कर मचाया धमाल

हमीरपुर. उत्‍तर प्रदेश की राठ विधानसभा सीट (Rath Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की महिला प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा (Chandrawati Verma) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. सपा प्रत्याशी चंद्रवती वर्मा का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक वीडियो में चंद्रवती वर्मा अपनी दो सहेलियों के संग फिल्मी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में स्विमिंग पूल में स्विमिंग कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं. दोनों वीडियो वायरल होने के बाद चंद्रवती वर्मा जिले में चर्चा का विषय बन गई हैं.

गौरतलब है कि गोहांड ब्लॉक के इटौरा गांव निवासी धनीराम वर्मा की बेटी चंद्रवती हैदराबाद में जिम ट्रेनर रही हैं. उन्‍होंने गोहांड इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई के बाद उरई से स्नातक किया. खेलकूद में रुचि होने पर वह फिटनेश ट्रेनर बन गईं. कुछ समय तक एक जिम में काम करने के बाद खुद की कंपनी खोल ली.

विधानसभा चुनावसे पहले ही वह क्षेत्र में सक्रिय हो गईं थीं. समाजवादी पार्टी ने पहले राठ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को टिकट दिया था. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही उनका टिकट काटकर चंद्रवती वर्मा को राठ विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया.

लव मैरिज कर आई थीं सुर्खियों में

चंद्रवती वर्मा अनुसूचित जाति से हैं. उनकी लव मैरिज भी काफी सुर्ख़ियों में रही थी. उन्होंने जालौन जिले के गोरन गांव निवासी हेमेंद्र सिंह राजपूत प्रेम विवाह किया है. हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान ही दोनों प्रेम हो गया था. पढ़ाई के बाद हेमेंद्र व चंद्रवती ने हैदराबाद के एक जिम में ट्रेनर का काम किया. 28 दिसंबर 2020 को राठ में दोनों का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ था.

कांग्रेस प्रत्‍याशी की भी चर्चा

बता दें कि सपा प्रत्‍याशी चंद्रवती वर्मा से पहले कांग्रेस की हस्तिनापुर से प्रत्‍याशी और अभिनेत्री अर्चना गौतम अपने ग्‍लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. कांग्रेस की ओर से उन्‍हें प्रत्‍याशी घोषित किए जाने के बाद से उनकी कई तस्‍वीरें वायरल हुई थीं. बता दें कि अर्चना गौतम मिस बिकनी इंडिया भी रह चुकी हैं.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker