Uttar Pradesh

सपा नेता ने लड़की को बनाया बंधक? अखिलेश ने नहीं सुना मां का दर्द; घसीटकर रास्ते से हटाया

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले सुरक्षा और महिला सम्मान के कसीदे पढ़ रही समाजवादी पार्टी ने एक मां के दर्द को अनसुना कर दिया. इतना ही नहीं पीड़ित मां जब सपा के मुखिया अखिलेश यादव के कार्यालय पहुंची तो उसे घसीटकर रास्ते से हटा दिया गया. महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.

संबित पात्रा ने समाजवादी पार्टी को घेरा

संबित पात्रा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समाजवाद का समाज के प्रति असंवेदनशीलता तो देखिये.. सपा नेता के पुत्र रजोल सिंह ने बेटी को बंधक बनाया हुआ है, न्याय के लिए मां जब सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश जी से मिलने आई तो अखिलेश जी ने पीड़िता की मां से मिलने के बजाय उन्हें घसीट कर के हटवा दिया.. समाजवाद का यही न्याय मॉडल है.’

सपा नेता रजोल सिंह पर गंभीर आरोप

आइये आपको बताते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश यादव से शिकायत करने पहुंची महिला उन्नाव की बताई जा रही है. महिला का आरोप है कि उन्नाव के दबंग नेता रजोल सिंह के बेटे ने उनकी बेटी को बंधक बना रखा है.

कहीं नहीं हो रही पीड़ित मां की सुनवाई

महिला ने बताया कि वह कई दिनों से थाने पर और पुलिस अधिकारियों से बेटी को बचाने की गुहार लगाती आ रही है, लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही. जब महिला सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास अपना दर्द बयां करने पहुंची तो उसके साथ बदसलूकी की गई. उसे अखिलेश यादव से नहीं मिलने दिया गया और रास्ते से घसीटकर हटा दिया गया.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker