Uttar Pradesh

सपा ऑफिस के बाहर पार्टी कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, जानिए वजह

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव टिकट को लेकर सभी दलों में खींचतानी चल रही है। इस बीच अलीगढ़ की छर्रा से पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर तेजवीर सिंह को टिकट ना मिलने से आहत हुए आदित्य जुनूनी ने लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश की।

Also Read : अखिलेश का कुनबा बढ़ा या फिर बढ़ी टेंशन, कैसे सुलझेगा मसूद-सैनी और अल्ताफ-मुख्‍तार का पेच, अंबेडकरनगर की अकबरपुर बन सकती है चुनौती

घटना के समय मौके पुलिस ने उन्हें बचा लिया। घटना के बाद सपा कार्यालय के बाहर अफरातफरी मच गई।पुलिस ने आदित्य जुनूनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें कहां ले गई इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई।

Also Read : टीम इण्डिया की कप्तानी से इस्तीफा देते हुये विराट कोहली ने लिखा भावनात्मक पत्र, धोनी का भी किया जिक्र

आपको बता दें यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल टिकट बांट रहे हैं। भाजपा और बसपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी भी कर दी है। भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा का दामन थाम सकती हैं। बीजेपी उन्हें कैंट विधानसभा सीट के चुनाव लड़ा सकती है। चर्चा है कि इसके लेकर अपर्णा की बीजेपी से बात भी चल रही है।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker