Uttar Pradesh

रेप केस में दोषी गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट पर अखिलेश की सफाई, आजम खान और नाहिद हसन का भी बचाव

लखनऊ : रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट दिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है। सपा अध्यक्ष ने जेल से चुनाव लड़ रहे आजम खान और नाहिद हसन का भी यह कहकर बचाव किया है कि उनके नेताओं के खिलाफ भाजपा शासन के दौरान झूठे केस दर्ज किए गए थे।

Also Read : हमारे किसी भी कार्यकर्ता पर उंगली उठाने की कोशिश की तो हाथ काट लेंगे…सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी की खुलेआम धमकी

बीजेपी लगातार सपा पर दागी और आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट देने का आरोप लगाकर हमलावर है। रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट दिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है।

Also Read : ‘बस गोली ना मारना, बाकी मैं देख लूंगा…’- BJP प्रत्याशी के बिगड़े बोल तो SP ने पूछा- कहां है चुनाव आयोग

सपा अध्यक्ष ने जेल से चुनाव लड़ रहे आजम खान और नाहिद हसन का भी यह कहकर बचाव किया है कि उनके नेताओं के खिलाफ भाजपा शासन के दौरान झूठे केस दर्ज किए गए थे। बीजेपी लगातार सपा पर दागी और आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट देने का आरोप लगाकर हमलावर है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!