Uttar Pradesh

यूपी चुनाव: कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, 24 महिलाओं को टिकट

यूपी चुनाव: कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की, 24 महिलाओं को टिकट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह और बीसलपुर को शिखा पांडेय को टिकट दिया है।

जबकि बीसलपुर से शिखा पांडे, लखीमपुर से रवि शंकर त्रिवेदी, गैरीगंज से फतेह बहादुर, सुलतानपुर से फिरोज़ अहमद खान, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, हमीरपुर से राज कुमारी, अयोध्या से रीता मौर्य पर भरोसा जताया है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में पार्टी ने 24 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया।


बलिय बेल्थरारोड

फातिमा हॉस्पिटल इमलिया रोड में शनिवार को
मोहम्मद शिब्ली फाउंडेशन के तत्वाधान मे निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया।
जहां जरूरत मंद मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया गया।इस दौरान 13 मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए।

निशुल्क नेत्र जांच मे 50 से 55 मरीजों ने नेत्र की जांच कराई। डॉक्टर फहीम खान व मनीष कुमार यादव द्वारा नेत्रों की जांच की गई। फातिमा हॉस्पिटल के संयोजक मंजूर आलम खान ने बताया की इससे पहले भी कई बार निशुल्क आंखों की जांच शिविर का आयोजन हुआ है।समय समय पर ऐसे आयोजन किये जाते हैं।ऐसे मरीजों को दवा और चश्मा भी निशुल्क दिया जाता है।आज के दिन भी सभी मरीजों को दवा व चश्मा दिया गया ।

उन्होंने बताया की हमारे यहाँ आधुनिक मशीन द्वारा जांच की जाती है जैसे ए आर जिससे आँखो की जाँच होती है आँख के पर्दे की जाँच के लिए सीलीट लेम्प जैसी आधुनिक मशीन से किया जाता है। आंखों को शरीर का अभिन्न व अति महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि आंखों का विशेष ध्यान रखें तथा समय समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच कराते रहें।क्योंकि आंखों के बिना जीना दूभर हो जाता है।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker