Uttar Pradesh

महिला पर किया फायर, एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ केस

गोंडा:परसपुर (गोण्डा) | ग्राम सकरौर के पूरे हाथीबोर में पूर्व में दर्ज कराए गए एक केस में सुलह लगाने की धमकी देते हुए दबंग ने अनुसूचित जाति की महिला पर फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि उसे गोली नहीं लगी। हमलावर महिला के पति और जेठ को भी धमकाते हुए मौके से भाग निकला।

सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस कर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। थक हारकर महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, उसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

श्यामा देवी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि 21 जनवरी की शाम गांव का एक व्यक्ति कट्टा लेकर आया और सुलह न करने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। इसपर उसने अपने पति से बात करने को कहा। इससे नाराज दबंग ने उसपर फायर कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गई।

फायर की आवाज सुनकर जब गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर उसके पति और जेठ को धमकी देते हुए फरार हो गया। इतना ही नहीं दबंग ने महिला को भी दी धमकी दी है कि थाने रिपोर्ट लिखाने जाओगी तो जान से मार दूंगा। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि आरोपी रकेश प्रताप सिंह पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। साथ ही उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker