Uttar Pradesh

तीन जिलों के डीएम समेत कई और आईएएस अफसरों के तबादले, दो दिन में तीसरी सूची जारी

Lucknow : यूपी में योगी सरकार का अफसरों पर एक्शन जारी है। दो दिन में अफसरों के तबादले की तीसरी लिस्ट जारी हुई है। शनिवार की शाम कई आईएएस अफसरों के तबादले किये गए। इनमें तीन जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं। आजमगढ़, सीतापुर और हापुड़ के डीएम बदले गए हैं।

अनूप सिंह को सीतापुर डीएम बनाया गया है। आजमगढ़ के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी को हटा कर उनकी जगह विशाल भारद्वाज को भेजा गया है। मेधा रूपम हापुड़ की डीएम बनाई गई हैं। विक्रम आदित्य मलिक को गाजियाबाद का सीडीओ बनाया गया है। आजमगढ़ के जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी को प्रतीक्षा में डाला गया है।

इससे पहले शुक्रवार को इन आईएस के तबादले हुए।

नाम कहां से कहां
के बाजाली डीएम मेरठ प्रतीक्षारत
दीपक मीणा डीएम सिद्धार्थनगर डीएम मेरठ
संजीव रंजन डीएम संभल डीएम सिद्धार्थनगर
मनीष बंसल नगर आयुक्त मरेठ डीएम संभल
आशुतोष निरंजन डीएम देवरियां प्रतीक्षारत
जेपी सिंह डीएम कानपुर देहात डीएम देवरिया
नेहा जैन एसीईओ यूपीएसआईडीए डीएम कानपुर देहात
बाला जी डीएम मेरठ प्रतीक्षारत
माला श्रीवास्तव अपर निर्वाचन आयुक्त डीएम रायबरेली
वैभव श्रीवास्तव डीएम रायबरेली प्रतीक्षारत
बलकार सिंह प्रतीक्षारत एमडी जल निगम
अनुराग यादव सचिव नगर विकास सचिव कृषि
समीर वर्मा सचिव पीडब्ल्यूडी सचिव समाज कल्याण
आलोक कुमार सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार हटा सचिव नियोजन के साथ व्यावसायिक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग,

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker