Uncategorized

Sanp Ka Video: खतरनाक सांप के साथ मस्ती कर रही थी लड़की, अचानक मुंह में दबोच लिया हाथ | देखिए

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक स्नेक हाउस का वीडियो खूब देखा जा रहा है. जहां एक लड़की खतरनाक सांप के साथ मस्ती करने की गलती कर बैठी और खुद को नुकसान पहुंचा लिया. वीडियो कुछ ही घंटे में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Also Read : Chor Ka Video: सिर्फ एक रूमाल से लड़की के सामने स्कूटी चुरा ले गया चोर, हैरान कर देगा तरीका | देखें वीडियो

चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि गुस्सैल सांप शीशे के केबिन में आराम से बैठा है और तभी एक लड़की उसके पास पहुंच गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है हैरान करने वाला भी है.

https://www.instagram.com/p/CYymTgfhatw/?utm_source=ig_embed&ig_rid=080e10cd-c2b1-4166-b37e-e5a97bbef111

सांप ने अचानक मुंह में दबोच लिया हाथ

देख सकते हैं कि सांप के करीब पहुंची लड़की अपना दायां हाथ बिल्कुल उसके करीब ले गई. मानो वो उसे हाथ पर आने का इशारा कर रही हो, मगर गुस्सैल सांप ने जो किया उसने सोचा नहीं होगा. आप देख सकते हैं कि एक लम्हा ठहरने के बाद सांप ने गोली की रफ्तार से अपना मुंह खोला और उसका हाथ दबोच लिया. वीडियो में ये दृश्य काफी डरावना भी लगता है.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker