Uncategorized

व्यापारियों ने बिजली विभाग के जेई को घेरकर सुनाई खरी-खोटी

व्यापारियों ने बिजली विभाग के जेई को घेरकर सुनाई खरी-खोटी

पूर्व प्रधान पति ने हस्तक्षेप कर मामला कराया रफा-दफा

पीलीभीत। पूरनपुर में चरमराई विद्युत आपूर्ति से जनमानस सहित व्यापारी भी त्रस्त हैं। ऐसे में सर्राफा बाजार में बिजली की लाइन चेक करने गए जेई का व्यापारियों ने घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान उधर से गुजर रहे प्रधान पति ने हस्तक्षेप कर विवाद रफा-दफा कराया। मामला काफी देर तक चर्चा में बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सर्राफा मार्केट में सूचना पर बिजली की लाइन चेक करने पहुंचे जेई का व्यापारियों ने घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। जेई को व्यापारी चरमराई विद्युत आपूर्ति बार लगातार हो रहे फाल्ट को लेकर खरी-खोटी सुना रहे थे। बीच रास्ते में हंगामा होते देख वहां से गुजर रहे शेरपुर के पूर्व प्रधानपति हाजी रियाजत नूर खान ने सर्राफा व्यापारियों एवं जेई के बीच हस्तक्षेप कर मामला रफा-दफा करा दिया। जिसके बाद सर्राफ बाज़ार के मेन रास्ते पर आगमन पुनः सुचारू हो सका।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker