खुद को पुलिस बताकर नकाबपोश सशस्त्रधारी बदमाशों ने भट्टे पर ठेकेदार व मुंशी को पीटा

खुद को पुलिस बताकर नकाबपोश सशस्त्रधारी बदमाशों ने भट्टे पर ठेकेदार व मुंशी को पीटा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
गोरा,पीलीभीत। ईट भट्टे को ठेके पर लेने वाले व्यापारी को सशस्त्र बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर बंधक बना लिया। इस दौरान बदमाशों ने भट्टे पर जमकर तांडव किया। बंधक व्यापारी व मुंशी को बदमाशों के जमकर पीटा। जिससे दोनों को काफी चोटें आएंगे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली क्षेत्र के धौरा टांडा निवासी निवासी मोहम्मद सैफ ने थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव केसरपुर कला में स्थित ताहिर ब्रिक्स फील्ड का भट्टा ठेके पर लिया है। बताया जाता है कि गुरुवार व शुक्रवार की रात 01 बजे सैफ मुंशी नजारुल के साथ कमरे में सो रहे थे। उनके अन्य साथी जफीर, मुजाहिद, मोहम्मद सलाम दूसरे कमरे में थे। तभी आधा दर्जन नकाबपोश सशस्त्रधारी बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर दरवाजा खटखटाने लगे। इस पर युवक ने पड़ोस में सो रहे अपने साथियों को आवाज दी। जिस पर बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद बदमाशो ने तमंचे के बल पर सैफ से नगदी की मांग की। रुपए न देने पर उसको बंधक बनाकर जमकर पीटा। बचाने आए नजारुल की भी पिटाई लगा दी। बताते हैं कि बदमाश काफी देर तक तांडव मचाते रहे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए आसानी से फरार हो गए। पिटाई से दोनो युवको का काफी चोंटे आई हैं। घटना के बाद भट्टे पर रह रहे अन्य लोग पहुंच गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी पहुंचने पड़ताल की है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। सीओ ज्योति यादव ने बताया भट्टे पर कुछ लोगों के आने की सूचना मिली है मारपीट की बात गलत है। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट एह तसामूलहक खा