Uncategorized

केन्द्रीय रिटायर पेंशनरों में बढा मेडिकल भत्ता को लेकर चर्चा जोरों पर, तीन हजार होगा मेडिकल भत्ता

  • केन्द्रीय रिटायर पेंशनरों में बढा मेडिकल भत्ता को लेकर चर्चा जोरों पर , तीन हजार होगा मेडिकल भत्ता

लखनऊ / पूरे लखनऊ मंडल में इस समय एक तथा कथित पत्र को लेकर केन्द्र सरकार के रिटायर पेंशनरों में काफी चर्चा का बना हुआ है और लोग यूनियनों के नेताओं एवं अधिकारियों के पास फोन करके पूंछते दिखाई दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष जून माह में एक पत्र वायरल हुआ था जिसमें लोकसभा की स्टैंडिंग कमेटी ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत किया है और उसमें साफ -साफ लिखा हुआ है कि रेल एवं अन्य केन्द्र सरकार के जो पेंशनर एक हजार रुपया मेडिकल भत्ता पा रहे हैं उनको 3000/- रुपये प्रतिमाह किये जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में मंडल कार्यालय के एक अधिकृत सूत्र से जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड वित्त मंत्रालय के निर्देश का राह देखरहा है क्योंकि वित्त मंत्रालय जब तक पैसा नहीं देगा तब तक रेलवे बोर्ड अथवा कार्मिक मंत्रालय पेंशनर विभाग कुछ नहीं कर सकता। ज्ञात हो कि इस समय केन्द्र सरकार के लगभग 60 लाख पेंशनभोगी पूरे देश में हैं।

लखनऊ के लगभग चार दर्जन पेंशनरों ने प्रधानमंत्री जी से 2024 का लोकसभा चुनाव के पहले मेडिकल भत्ता लागू करने की मांग किया है। जबकि इसका श्रेय रेलवे के कुछ भ्रष्ट यूनियन के नेता लेने के लिए ऐङी चोटी लगाये हुए हैं।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker