Uncategorized

अपने हीं विभाग के खिलाफ संजीदा नहीं है पूरनपुर पुलिस, लाखों की चोरी की शिकायत पर रिटायर्ड दरोगा को किया गुमराह

अपने हीं विभाग के खिलाफ संजीदा नहीं है पूरनपुर पुलिस, लाखों की चोरी की शिकायत पर रिटायर्ड दरोगा को किया गुमराह

छत पर जाल तोड़कर घुसे थे चोर, सीओ से शिकायत

पीलीभीत। विभागीय अफसर क्राइम कंट्रोल के लिए लगातार पुलिस को समय समय पर जागरूकता का पाठ पढ़ाते हैं। पूरनपुर में पुलिस ने अपने ही विभाग के रिटायर्ड दरोगा की 12 दिन पहले की गई चोरी की फरियाद को अनसुना कर दिया। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता कि पुलिस का आम जनता के साथ रवैया कैसा होगा। समय रहते अगर मुकदमा दर्ज किया गया होता तो शायद अब तक वारदात का वर्कआउट होकर चोर सलाखों के पीछे पहुंच सकते थे। कई दिन से कोतवाली पुलिस उन्हें घटना का खुलासा होने का हवाला देकर गुमराह किया गया। आखिरकार 12 दिन के बाद दरोगा जी का गुस्सा फूटा तो उन्होंने सीओ से शिकायत की इसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई।
नगर के मोहल्ला अशोक कॉलोनी निवासी शिवसागर 2016 में दरोगा पद से रिटायर्ड हुए थे। नगर के मोहल्ला अशोक कॉलोनी में उनका पुराना मकान है। घर में उनका पुत्र प्रदीप और मोहित रहता है।
एक साल से वह सिरसा गांव में पैतृक मकान में रह रहे हैं। पिछले साल मोहित अपनी पत्नी के साथ देहरादून काम करने चला गया था। घर में अकेला प्रदीप अपनी पत्नी उपासना के साथ रहता है। 8 तारीख को युवक शाहजहांपुर के थाना कांट के गांव मुड़िया स्थित अपनी ससुराल गया था। 10 जुलाई को वापस आने पर कमरे और अलमारी के ताले टूटे मिले थे। सूचना पर रिटायर्ड दरोगा ने पहुंचकर कस्बा चौकी इंचार्ज दीपचंद से शिकायत की थी। इस पर पुलिस जांच करने की पहुंची थी।घर से चोरों ने सोने की चैन झाले, टॉप, नथुनी,नाक के तीन फूल, तीन अंगूठी, तीन जोड़ी पायले, खड़वे, चांदी की कटोरी और चम्मच, सहित 4.50 लाख का जेवर और 8 हजार की नकदी चोरी कर ली थी। चोर छत का जाल तोड़कर अंदर घुसे थे। इसके बाद कमरे और अलमारी के ताले तोड़े गए थे। तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। शनिवार रिटायर्ड दरोगा ने दोबारा कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज न होने पर नाराजगी जताई। मामले की शिकायत सीओ से की गई। इसपर पुलिस कार्रवाई में जुट गई। सीओ आलोक कुमार ने बताया चोरी की सूचना मिली है। पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया है। शीघ्र घटना का वर्कआउट किया जाएगा।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker