Realme 9i पावरफुल फीचर्स के साथ भारत में 18 फरवरी को होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी संभावित कीमत और फीचर्स
Realme ने हाल ही में वियतनाम में अपना पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme 9i लॉन्च किया था. जो कि बजट रेंज में होने के बावजूद कई शानदार फीचर्स से लैस है. वहीं अब भारतीय यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि यह स्मार्टफोन भारत में 18 जनवरी को (Realme 9i Price in India) लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपकमिंग (Realme 9i Launch Date) स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने भी Realme 9i को लेकर एक माइक्रो साइट जारी की है. जहां स्मार्टफोन के कई खास फीचर्स का खुलासा किया गया है. आइए जानते हैं Realme 9i की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ.
लॉन्चिंग डिटेल
Realme 9i को लेकर आधिकारिक तौर पर खुलासा किया गया है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 18 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की वेबसाइट पर अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कुछ क्विज भी दिए गए हैं जिनका सही जवाब देकर आप Realme 9i स्मार्टफोन जीत सकते हैं.
संभावित कीमत
Realme 9i को पिछले दिनों वियतनाम में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत VND 6,290,000 यानि करीब 20,500 रुपये है. वहीं अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार भारत में यह स्मार्टफोन 13,999 रुपये से 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है.
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme 9i स्मार्टफोन को भारत से पहले वियतनाम में लॉन्च किया जा चुका है. उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है और यह स्मार्टफोन octa-core Snapdragon 680 प्रोसेसर पर पेश होगा. इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 16MP का होगा. पावर बैकअप के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.