-
UP Assembly Election 2022 : सपा ने जारी की एक और लिस्ट, आठ उम्मीदवारों में 3 महिलाओं पर दांव
Lucknow : विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की है। शुक्रवार को जारी की गई सपा ने आठ उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जिसमें तीन मुस्लिम, तीन अनुसूचित जाति और दो सामान्य उम्मीदवारों को टिकट दिया है। सपा ने कासगंज जिले की पटियाली विधानसभा सीट से श्रीमती नादिरा सुल्तान, बदायूं से रईस अहमद, सीतापुर जिले की सिधौली हरगोविंद भार्गव, मलिहाबाद से सुशीला सरोज, मोहनलालगंज से अम्ब्रीश पुष्कर, कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट से प्रभाकर पाण्डेय, कानपुर कैंट से मोहम्मद हसन रूमी, बांदा से श्रीमती मंजुला सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 28, 2022