Politics

71 कैंडिडेट्स से बेहतर NOTA का प्रदर्शन; 83 की जमानत जब्त, इन सीटों पर ‘नोटा’ से भी गए गुजरे निकले नेताजी

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) में हुए विधानसभा चुनाव (UP Election Result) में कई कैंडिडेट्स थे, जिनकी न केवल जमानत जब्त हो गई, बल्कि उनसे ज्यादा वोट तो नोटा को ही मिल गए. आगरा (Agra News) जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 104 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. इनमें से 71 उम्मीदवारों को ‘नोटा’ से भी कम वोट मिले. इसके अलावा 83 उम्मीदवारों की जमानत भी चली गई. आगरा में कांग्रेस के नौ उम्मीदवारों में से 8 की जमानत जब्त हो गई.

आगरा की नौ सीटों में से फतेहाबाद सीट पर 2472 वोट ‘नोटा’ को पड़े. यहां ‘नोटा’ को 1 फीसदी से ज्यादा वोट शेयर मिले. वहीं, आगरा दक्षिण सीट पर नोटा के पक्ष में 949 वोट पड़े. इसके अलावा, बाह विधानसभा क्षेत्र में 1837 लोगों ने ‘नोटा’ बटन को दबाया. यहां के 14 उम्मीदवारों में से 11 को ‘नोटा’ से कम वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार मनोज दीक्षित को 1229 वोट मिले और आप के नीरज कुमार करेरिया को 959 वोट मिले. इस तरह दोनों उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट मिले.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इसी तरह आगरा कैंट में 1420 लोगों ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना. 10 उम्मीदवारों में से छह को ‘नोटा’ से कम वोट मिले, जबकि आगरा नॉर्थ में 1608 लोगों ने ‘नोटा’ को चुना. यहां के 13 उम्मीदवारों में से आठ को ‘नोटा’ से कम वोट मिले. आगरा ग्रामीण में 1211 लोगों ने ‘नोटा’ को चुना. इस सीट पर नौ में से चार उम्मीदवारों को ‘नोटा’ से कम वोट मिले. एत्मादपुर सीट पर 1891 लोगों ने ‘नोटा’ का बटन दबाया, जबकि यहां 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें से 11 को ‘नोटा’ से कम वोट मिले. फतेहपुर सीकरी में 1620 लोगों ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना. यहां के 11 में से आठ उम्मीदवारों को ‘नोटा’ से कम वोट मिले.

फतेहाबाद सीट पर 2472 लोगों ने ‘नोटा’ को वोट दिया और 13 में से नौ प्रत्याशियों को वोट ‘नोटा’ से कम थे. खेरागढ़ सीट पर 1331 लोगों ने ‘नोटा’ को चुना, यहां 13 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. इनमें से नौ को ‘नोटा’ से कम वोट मिले. इस तरह से जिले की नौ में से तीन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार ‘नोटा’ से पिछड़ गए. इसके अलावा आगरा में कांग्रेस के नौ उम्मीदवारों में से आठ की चुनावी जमानत भी चली गई.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!