Politics

पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित, जांच शुरू

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही पार्टी विशेष का प्रचार करने के मामले में प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है. प्रयागराज जिले में कम्पोजिट विद्यालय सरांय ख्वाजा बहरिया के सहायक अध्यापक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अजीत यादव को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने 5 मार्च को अजीत यादव से दो दिन में साक्ष्यों के साथ लिखित स्पष्टीकरण मांगा था. स्पष्टीकरण न देने पर बीएसए ने शुक्रवार को निलंबन आदेश जारी कर दिया. इस प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्र को सौंपी गई है.

निलंबन अवधि में अजीत यादव ब्लॉक संसाधन केंद्र कौड़िहार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद परिषदीय शिक्षक का एक राजनैतिक दल का प्रचार करना और संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना कर्मचारी आचरण नियमावली के प्राविधानों के विपरीत है. चुनाव के दौरान अजीत यादव दल विशेष के समर्थन में जनसंपर्क, जनसभा एवं प्रचार में सक्रिय रहे. शिक्षक के स्कूल ना जाने, प्रतिदिन के हस्ताक्षर करने सहित अन्य मामलों की भी जांच शुरू हो गयी है.

टीचर की मुश्किलें बढ़नी तय

शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि निलंबित शिक्षक अजीत यादव का संबंधीकरण बहरिया से सोमवार को कोरांव मे हो जायेगा, जहां प्रतिदिन जाना पड़ेगा. बहरहाल निलंबित सहायक अध्यापक की मुश्किलें बढ़नी तय हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!