Politics

हाथ लगाए बिना ही इस ‘करिश्माई नल से निकल रहा पानी, देखने पहुंच रहे लोग

रिपोर्ट:मीनू बरकाती

पूरनपुर रमनगरा क्षेत्र गभिया बिना नल का इस्तेमाल किए ही अनवरत पानी की धार गिर रही है।एक दो घंटे के लिए नहीं बल्कि लगातार पानी की धार बहते रहने से लोग हैरान है।हैंडपंप से निकला हुआ पानी गंदा नहीं बल्कि पेयजल की तरह साफ है।सोमवार को गांव के लोगो हैंडपंप से लगातार बह रहे पानी की धार को देखकर हैरान रह गए।विशेषज्ञों की टीम बुलाकर जांच करवाने की बात कही है।मामला पूरनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गभिया का है। यहां बिना नल का इस्तेमाल किए ही अनवरत पानी की धार गिर रही है। हैंडपंप से निकला हुआ पानी गंदा नहीं बल्कि पेयजल की तरह साफ है। नल देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker