Politics

विकास कार्यो की रफ्तार पकड़ रही केसरपुर कला ग्राम पंचायत,स्कूल और शौचालय की दीवारों पर लिखे गए तरह तरह के स्लोगन

रिपोर्ट:मीनू बरकाती

पूरनपुर, पीलीभीत।गांवों का कायाकल्प करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर साल एक-एक ग्राम पंचायत को लाखों करोड़ों रुपए देती हैं।इन पैसों से वहां शौचालय,नाली खडंजा, पानी,साफ सफाई,पक्के निर्माण होने चाहिए।घर का पानी सड़क पर न बहे ये भी पंचायत का काम होता है।जिसके लिए नालियों का निर्माण कराया जाता है। लेकिन ज्यादातर ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर सरकार द्वारा स्वीकृत की गई धनराशि का बंदरबांट करते है।तो वही कुछ ग्राम प्रधान सरकार की योजनाओं को बखूबी समझते हुए गांव में विकास कार्य कराते हैं।गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए अच्छे कार्यों की जनता भी प्रशंसा करती है।इसी तरह विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत केसरपुर कलां में इन दिनों विकास कार्यो की रफ्तार पकड़ रही है।ग्राम प्रधान के नेतृत्व में इन दिनों ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।जिसमे साफ सफाई अभियान पर विशेष जोर दिया जा रहा है।गांव में कई जगह कूड़ेदान बनाये जा रहे हैं।जबकि कूड़ेदान कम ही गाँवो में लगे हुए दिखाई देते हैं।वही स्कूल का कायाकल्प भी बेहतर तरीके से कराया गया है।गांव में हैंडपंपो को तिरंगे के कलर से बेहतर तरीके से सजाया गया है।ग्राम प्रधान ने बताया है कि गांव में नए नाले का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है।तो वही पुरानी नालियों की भी मरम्मत कराई जा रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में कूड़ा करकट गंदगी न रहे इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांव में कई कूड़ेदान का निर्माण कार्य कराया गया है।व कई जगह कूड़ेदान लगाए गए हैं।जिसमे गांव का गीला कचरा एवं सूखा कचरा इक्कठा किया जाएगा।जिससे गांव में गंदगी का अंबार नही लगेगा।इसी के साथ स्कूल और शौचालय की दीवारों पर तरह तरह के स्लोगन लिखें गए हैं।जो कही न कही जनता को साफ सफाई और शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक कर रहे है।गांव मे सीसी रोड और इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य कराया गया है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में शौचालयों निर्माण के साथ-साथ उसके उपयोग के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।ग्राम सभा मे कराये जा रहे कार्यो के गुणवत्ता की सराहना स्थानीय लोगों द्वारा खुले मन से की जा रही है।पुराने पंचायत भवन का जीर्णोद्धार, व सुन्दरीकरणके अलावा सामुदायिक शौचालय की व्यापक स्तर से साफ सफाई व्यवस्था तथा प्रकाश की व्यवस्था के साथ मोटर संचालित पानी की आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था देखने को मिल रही है।वही स्कूल की भी काफी सुंदर तरीके से रंगाई पुताई कराई गई है।स्कूल में बाल पेंटिंग का भी कार्य कराया गया है। ग्राम प्रधान अनीस अहमद उर्फ गुड्डू ने बताया है कि पंचायत को स्वच्छ और साफ बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन दिनों गांव में कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है। स्वच्छ भारत मिशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।जल्द ही पंचायत को अलग पहचान देने का काम मेरे द्वारा किया जाएगा।

जनता ने लगातार दूसरी बार प्रधान पर जताया है भरोसा

केसरपुर ग्राम प्रधान गुड्डू पर पंचायत ने दूसरी बार भरोसा जताया है। जनता ने दूसरी बार 2021 मे गुड्डू को पुनः पंचायत चुनाव जिताकर अपने गांव का प्रधान बनाया है। जबकि इससे पहले अनीस अहमद उर्फ गुड्डू की पत्नी केसरपुर कला ग्राम पंचायत की प्रधान थी। इसके बाद अनीस अहमद को जनता ने अपना वोट देकर गांव का प्रधान चुना। उनकी बेहतर कार्यशैली और अच्छे स्वभाव को देखतें हुए जनता ने पुनः भरोसा जताया। जनता के बीच किए हुए वायदों पर खरा उतरते हुए ग्राम प्रधान अनीस अहमद उर्फ गुड्डू पंचायत में विकास कार्यों को कराने में लगे हुए हैं।गांव में विकास कार्यों पर वह भरपूर जोर दे रहे हैं।वहीं गांव में साफ सफाई के साथ ही इंटरलॉकिंग नाला निर्माण नाली निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना निशुल्क आवास गरीब पात्र लोगों को पहुंचा रहे हैं।गांव में चौमुखी विकास करते नजर आ रहे प्रधान अनीस अहमद उर्फ गुड्डू इनके विकास कार्यों की गांव में खूब चर्चा व प्रशंसा हो रही है।

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker