Politics

मनरेगा सेल के कंप्यूटर ऑपरेटर का ट्रांसफर ब्लाक बिलसंडा में होने के बाद भी नहीं छोड़ रहे चार्ज।

मीनू बरकाती

मलाईदार ब्लॉक में रहना चाहते हैं कंप्यूटर ऑपरेटर 

कंप्यूटर ऑपरेटर अमित वर्मा अपना ट्रांसफर रुकबाने की जुगत में लगे हैं।

पूरनपुर,पीलीभीतडीएम के अनुमोदन के बाद मनरेगा कम्प्यूटर आपरेटरों को एक सप्ताह बाद भी रिलीव नहीं किया गया।डीएम ने पूरनपुर में अमित वर्मा को बिलसंडा व बिलसंडा से राजीव कुमार का पूरनपुर ट्रांसफर करते हुए तत्काल अपने ब्लाक में योगदान देते हुए कार्यमुक्त ग्रहण करने का आदेश जारी किया था।बिलसंडा के बीडीओ ने आपरेटर को रिलीव कर दिया लेकिन पूरनपुर के बीडीओ ने अब तक आपरेटर को रिलीव नही किया।बिलसंडा का ऑपरेटर रिलीव होने के बाद वहां मनरेगा कामकाज बाधित हैं। इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker