Politics

बाइक पर तीन सवारी की होगी इजाजत, नहीं होगा चालान, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का वादा

वाराणसी  : यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके मैदान में उतरे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अजब वादा किया। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर बाइक पर तीन सवारी पर कोई रोक-टोक नहीं होगी। तीन सवारी चलने पर भी कोई पुलिस वाला चालान नहीं करेगा।

राजभर ने वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ट्रेन में एक डिब्बे में 70 सीट होती है लेकिन 200 से ज्यादा लोग भरे होते हैं। जीप में 9 लोगों की इजाजत होती है लेकिन 30 लोग सवारी करते हैं। फिर बाइक पर चालान क्यों होता है। उन्होंने कहा कि बाइक पर भी तीन सवारी चलने पर चालान नहीं होगा।

राजभर ने इस दौरान भाजपा पर जमकर हमला किया। कहा कि यूपी जनता बदलाव चाह रही है। जनता महंगाई से त्राहिमाम कर रही है। पेट्रोल की कीमत 60 से 90 हो गई है। अरहल की दाल से लेकर गैस तक का दाम दोगुना हो गया है।

बाइक 50 हजार से 90 हजार की हो गई है।

कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या मोदी-योगी का लाल साड़ है। साड़ ने लोगों को सड़क से लेकर गांव की पगडंडियों तक पर परेशान कर रखा है। राजभर ने अपने पुराने वादों को भी दोहराया। कहा कि हमारी सरकार बनी तो जातीय जनगणना होगी। सभी को एक समान अनिवार्य शिक्षा देंगे।

अमित शाह के मुजफ्फरनगर में डोर टू डोर प्रचार पर निशान साधते हुए कहा कि दिल्ली में भी इसी तरह प्रचार किया था। वहां 70 में से केवल तीन सीट मिली। चुनाव आयोग ने कोरोना के कारण पाबंदियां लगाई है लेकिन अमित शाह मुजफ्फरनगर में थूक लगाकर पर्चा बांट रहे थे। मास्क भी नहीं लगाए थे।

भाजपा के बागी विधायक सुरेंद्र सिंह को न्योता

ओपी राजभर ने बलिया की बैरिया सीट से टिकट नहीं मिलने से बगावत कर चुके भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह को अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता भी दिया। राजभर ने कहा कि उनसे बोला गया है कि चाहे तो हमारी पार्टी में आ जाएं या सपा में शामिल हो जाएं। हमारी सरकार आ रही है। राजभर ने कहा कि सुरेंद्र सिंह दावा कर रहे हैं कि बलिया में भाजपा एक भी सीट नहीं जीतेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker