Politics

खुशखबरी! जिन किसानों के खाते में अभी तक नहीं आए हैं पैसे, इस तारीख तक होंगे क्रेडिट, चेक करें डेट

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 10वीं किस्त 2000 रुपये 1 जनवरी को ट्रांसफर कर दी है. पर अभी भी कई सारे किसान ऐसे हैं जिन्हें 10वीं किस्त ट्रांसफर नहीं हुई है. ऐसे किसान इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके खाते में किस्त कब तक आएगी. आप परेशान न हों क्योंकि दिसंबर-मार्च की किस्त अभी 31 मार्च तक रह गए किसानों के खातों में आती रहेगी.

जिन किसानों को 10वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला वह अपनी समस्या का समाधान करने के लिए इन मोबाइल नबंर और हेल्पलाइन नंबर पर फोन भी कर सकते हैं.

10 करोड़ किसानों को ट्रांसफर किया पैसा

मोदी सरकार ने देश भर के 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों को 20,900 रुपये से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की है. अगर आपके खाते में अभी तक पैसा नहीं आया तो आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं.

रजिस्टर्ड किसान इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है. पिछली बार पैसा आया लेकिन इस बार नहीं आया, तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

इन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये

आपको बता दें जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है तो उन लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एकसाथ आएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

– सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
– होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा.
– Farmers Corner सेक्शन में Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– फिर ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव को चुनें.
– Get Report पर क्लिक करें. इसके बाद पूरी लिस्ट आ जाएगी. इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं.

पूरी खबर देखें
Back to top button
error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker