शेरपुर पूरनपुर की मुख्य सड़क पर लकड़ी ठेकेदारों का कब्ज़ा

पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर शेरपुर धनाराघाट जाने बाले मुख्य सड़क पर लकड़ी ठेकेदारों ने सड़क के दोनों तरफ लकड़ी फैला रखी हैं जिस वजह से आवागमन में असुविधा हो रही है।प्रतिदिन सड़क पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है।रात-दिन सड़क के दोनों तरफ ट्रक व ट्रैक्टर – ट्रालियां खड़े करके लकड़ी भरी जाती है जिससे राहगीरो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जबकि धनाराघाट सड़क शारदा नदी पार की मुख्य सड़क है इस सड़क पर सबसे ज़्यादा यातायात रहता है उसके बाद भी प्रशासन की अनदेखी के चलते 24 घंटे इस सड़क पर जाम की स्थिति रहती है।तहसील पूरनपुर के धनाराघाट रोड पर माधोटांडा मोड़ से लेकर शेरपुर कलां तक सड़क पर दोनों तरफ लकड़ी के प्लाट खोल रखे हैं जहां ठेकेदार कर दी गई लकड़ी लेकर डालते हैं।प्लॉट स्वामी ट्रकों में भरकर लकड़ी अन्य जगह भेजता है। धरारा घाट रोड पर खोलें चार पांच लकड़ी के प्लाट जहां ट्रैक्टर ट्राली आ के साथ ट्रक का टाइम खड़े रहते हैं।जिस कारण स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं सहित दूरदराज के ग्रामीणों को सड़क पर चलने में बहुत परेशानी आ रही है।लकड़ी फैली होने की वजह से तथा चौबीस घंटे ट्रक तथा ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी रहने से कभी भी कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता है जबकि एक दो एक्सीडेंट प्रतिदिन हो रहे हैं।जिससे यातायात करने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिसको लेकर राहगीरो में काफी रोष है।
रिपोर्ट:मीनू बरकाती