Pilibhit

शासन आदेशानुसार 15 अक्टूबर तक शुरू होने बाले पैंटून पुल का नहीं हुआ टेंडर

रिपोर्ट:मीनू बरकाती

पूरनपुर,पीलीभीत।ट्रांस शारदा क्षेत्र के पैंटुल पुल का निर्माण अक्टूबर से शुरू किया जाता है। शासन आदेशनुसार 15 अक्टूबर से पुल पर सवारिया ‘निकलना शुरू हो जाना चाहिए।लेकिन विभाग ने अभी तक पुल का बनाने का सामान तक शारदा पर नही पंहुचाया है।ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों को अभी तक सिर्फ आश्वासन पर और जनप्रतिनिधियों के मिले झूठे वायदों से निराशा ही नसीब हुई है।ट्रांस शारदा क्षेत्र की जनता ऐसे ही चुनावी वादों से बार-बार छली जा रही है।यहां लोग शारदा नदी पर पक्के पुल की दशकों से मांग कर रहे हैं।लेकिन इस बार लोक निर्माण विभाग की अकर्मण्यता के चलते 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बनने बाला पैंटून पुल भी समय से निर्मित नही हो पा रहा।बताते है अभी पैंटुल पुल का टेंडर भी नही हुआ है।पैंटुल पुल का टेंडर न होने से ट्रांस शारदा पार की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।हालांकि नाव के सहारे नदी पार कर तहसील मुख्यालय जाना पड़ेगा।इस बार कार्तिक पूर्णिमा तक इस पैंटून पुल के निर्मित होने के आसार कम ही दिख रहे हैं।जबकि यहां से प्रतिदिन लगभग पांच हजार लोगों का आवागमन इस मार्ग से होता है।क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक 15 जून को बारिश के मौसम में प्रतिवर्ष पैंटून पुल हटा दिया जाता है और 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हर हाल में पीपों को जोडकर आवागमन शुरू कर दिया जाता है।कार्तिक पूर्णिमा,गंगा स्नान जैसे त्यौहार में आवागमन की खुशियों में इजाफा जाता हो जाता है पर पीडब्लूडी की लापरवाही से पैटून पुल का ठेका अभी तक नही हो पाया जिससे पुल के निर्माण कई महीने ऐसे ही गुजर जायेगे।ट्रांस शारदा क्षेत्र की जनता ने बनाने की मांग की है।
हजारा घाट पर नाव का संचालन भी बंद हो गया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।130 किलोमीटर का सफर करके तहसील मुख्यालय पर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!