Pilibhit
पूरनपुर एसडीएम ने भोजन, दवा और क्षतिग्रस्त मकान की सूचना देने को जारी किया हेल्पलाइन नंबर

शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
पूरनपुर। लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकतर गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। कई ग्रामीणों के कच्चे और पक्के घर गिरने की कगार पर हैं। पूरनपुर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने क्षतिग्रस्त मकान, पीड़ित परिवारों को भोजन और दवा की आवश्यकता होने पर हेल्पलाइन नंबर 9411058864, 8650970675 जारी किया है। मोबाइल नंबर पर फोन करने पर तहसील प्रशासन पीड़ितों की मदद करेगा। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया क्षतिग्रस्त मकान, भोजन और दवा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इस पर वह अपनी समस्या बताएंगे तो उन्हें तुरंत सुविधा का लाभ मिलेगा।