National

PMMVY का हुआ विस्तार, लड़की हुई तो अब दूसरे बच्चे पर भी मिलेगा योजना का लाभ

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) योजना में बदलाव करने का फैसला किया है. इसके तहत अब महिलाओं को दूसरा बच्चा होने पर भी योजना का लाभ मिलेगा. हालांकि, इसके लिए शर्त है कि दूसरा बच्चा लड़की होना चाहिए. \

खास बात है कि इससे पहले परिवार की पात्र गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जाता था. खबर है कि 1 अप्रैल से नई व्यवस्था की शुरुआत हो जाएगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मंत्रालय की योजनाओं को तीन चीजों के अंदर मिलाया और सुधार किया गया है. इसमें मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य, सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 शामिल हैं. ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BRR&D)के सहयोग से आयोजित महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के महिला सुरक्षा कार्यक्रम में सचिव इंदेवर पांडे ने जानकारी दी कि सरकार PMMVY के तहत लाभ का विस्तार कर रही है.

इस योजना में गर्भावस्था और स्तनपान कराने के दौरान डीबीटी मोड में गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं (पीडब्लू एंड एलएम) के बैंक/डाकघर खाते में सीधे तीन किस्तों में 5,000/- रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की परिकल्पना की गई है. सचिव ने बताया कि संशोधित योजना के तहत पूरी प्रक्रिया को आसान किया गया और राशि दो किस्तों में मिल सकेगी. दूसरा बच्चा होने पर लाभार्थी को पूरी रकम दी जाएगी. हालांकि, यह राशि केवल जन्म के बाद और बच्चा लड़की होने पर ही दी जाएगी.

दिल्ली में पूरे सप्ताह मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

मंत्रालय के अनुसार, केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर पूरे सप्ताह मनाए जाने वाले उत्सव का उद्घाटन किया. महिला और बाल विकास मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के राष्ट्रव्यापी उत्सव के तहत 1 से 8 मार्च, 2022 तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मना रहा है.

इस अवसर पर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री ने वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) की ‘सखियों’, अधिकारियों और मीडियाकर्मियों की विशाल सभा को संबोधित किया. उन्होंने ओएससी के उन पदाधिकारियों के अथक प्रयासों की सराहना की जिन्होंने हिंसा व दुर्व्यवहार की शिकार महिलाओं को समग्र सेवाएं प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!