भारत सरकार कार्मिक मंत्रालय के कथित पत्र को लेकर पूरे लखनऊ मंडल में पेंशनर एंव कार्यरत कर्मचारियों में बना चर्चा का विषय

- भारत सरकार कार्मिक मंत्रालय के कथित पत्र को लेकर पूरे लखनऊ मंडल में पेंशनर एंव कार्यरत कर्मचारियों में बना चर्चा का विषय
लखनऊ । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में कार्मिक मंत्रालय का एक ऐसा पत्र वायरल हो रहा है जो केन्द्र सरकार के रिटायर कर्मचारियों से लेकर कार्यरत कर्मचारियों में कौतूहल का विषय बना हुआ है और लोग तरह -तरह से चर्चा करके भाजपा सरकार की तारीफी करते दिखाई दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार के जितने भी रिटायर कर्मचारी हैं और (CGHS) स्कीम के तहत नहीं आते हैं तो उनको केन्द्र सरकार प्रतिमाह 1000 रुपया मेडिकल भत्ता पेंशन में जोङकर देती है और उक्त वायरल पत्र में पार्लिया मेंट कमेटी द्धारा रिटायर कर्मियों को मेडिकल एलाउंस 1000 से बढाकर 3000 रुपया दिये
जाने की रिपोर्ट सरकार को सौंपी है।
मिली जानकारी के अनुसार वायरल पत्र में 16 फरवरी 2022 3rd floor lok Nayak bhawan khan market new Delhi पङा है। उसमें स्पष्ट लिखा गया है कि केन्द्र सरकार के जितने भी पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशन पा रहे हैं और सीजीएस के तहत नहीं आते हैं सबको कमेटी द्बारा रिकमेंड किया गया है। इस कमेटी में पार्लियामेंट स्टैडिंगकमेटी (DRPSC) की पूरी रिपोर्ट दर्शायी गयी है।