हनुमान जयंती पर धूमधाम से विद्यालय के बच्चों के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्देशिया के नेतृत्व में बड़हरा से लेकर भगवानपुर तक निकाली गई भव्य शोभा यात्रा.
सोनौली कोतवाली क्षेत्र भारत नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम पंचायत भगवानपुर में प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया के नेतृत्व में पंडित मुक्तीनाथ बालिका इंटर कालेज हनुमान गढ़िया से भगवानपुर तक गाजें बाजे के साथ स्कुली बच्चों ने भव्य शोभा यात्रा निकाली।
सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी भगवानपुर अरुण कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शोभायात्रा में शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने वैदिक मंत्रोच्चार से महाबली हनुमान का पूजा अर्चन कर शोभायात्रा को भगवानपुर के लिये रवाना किया।
शोभायात्रा हनुमान गढिया, बडहरा होते हुए सीमावर्ती गांव भगवानपुर बाजार पहुंची, जहां बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में लोगों ने राम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव मनाया। बजरंगबली के गगन भेदी जयकारों से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया।
ब्लाक प्रमुख ने बताया कि चैत्र मास शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान ने जन्म लिया था इन्हे शिव जी का अवतार माना जाता है श्रद्धा भाव से इनकी पूजा अर्चना करने वाले व्यक्ति की हनुमान जी अपने भक्तों की हर मुरादें पूरी करते हैं।समाज सेवी गिरजा शंकर पाण्डेय ने बताया कि हनुमान जी को लाल रंग अति प्रिय है और वह बहुत दयालु है जो अपने भक्तों को हर बुरी बला व मुसीबत से बचाते है।
इस अवसर पर भगवानपुर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बड़हरा विजय मद्धेशिया, हनुमानगढिया प्रधान प्रतिनिधि रामफल साहनी, पंडित मुक्तीनाथ बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, प्रधानाचार्य गजेंद्र शुक्ल, पंडित माधव तिवारी, रोहित मौर्य, आनन्द मिश्र, सेराज खान, सहित अधिक संख्या में विद्यालय के बच्चें व अध्यापक मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.