सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह के नेतृत्व में भगवानपुर चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने छापेमारी कर बरामद किया 90 बोरी गेहूं.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
-
गेहूं के साथ दो लोगों को हिरासत में लेकर कस्टम अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई.
-
सोनौली पुलिस ने शुक्रवार को सीमावर्ती गांव हरदीडाली से भारी मात्रा में तस्करी की गेहूं बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया है।
सोनौली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सीमावर्ती गांव हरदीडाली से तस्करी के जरिए बड़े पैमाने पर गेहूं की खेप नेपाल जाने वाली है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए उप निरिक्षक भूपेंद्र प्रताप सिंह, रामरतन यादव पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के हरदीडाली गांव पहुंच गए। जहां पुलिसकर्मियों ने तस्करी के माध्यम से नेपाल ले जाई जा रही 90 बोरी गेहूं के साथ एक पुरानी साईकिल बरामद किया और मौके से दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान विनोद यादव पुत्र बुधराम निवासी ग्राम कैथवलिया उर्फ बरगदहीं व दीनदयाल मद्धेशिया पुत्र बनारसी मद्धेशिया निवासी हरदीडाली के रूप में की गई है। उपरोक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर कस्टम अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तस्करी की 90 बोरी गेहूं व एक साईकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कस्टम एक्ट की कार्यवाही की गई है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.