सीसी रोड निर्माण में मानकों की उड़यी जा रही है धज्जियां


● ईट बिछाकर दो इंच की गिट्टी ढलाई लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों का मामला
● जाँच हो तो खुलेगी सीसी रोड निर्माण की पोल
हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/लक्ष्मीपुर
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में विकास कार्य तो हो रहे हैं। लेकिन उनके मानक व गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है। सीमेंट, बालू, गिट्टी का अनुपात सही नहीं होने से कुछ दिन में सड़क टूट रही हैं। ऊपर की गिट्टियां दिखने लगी हैं। और दरारें भी पड़ने लगी हैं। जहां शिकायत हो रही है वहां तो मामला पकड़ में आ रहा है। एक ऐसा ही मामला शिकायत के बाद उजागर हुआ है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के एक गांव का। यहां शिकायत के बाद जांच हुई तो अनियमितता सामने आ जाएगी। लोगों का कहना है कि सभी गांवों में बनी सीसी रोड की तकनीकी जांच कराई जाए तो बड़ी अनियमितता सामने आ सकती है। निर्माण शासन के मापदंडों को दरकिनार रखते हुए घटिया निर्माण किया जा रहा है। इस घटिया निर्माण की पोल अब खुल रही है। पंचायत में सचिव, प्रधान, रोजगार सहायक, की मिलीभगत का सारा खेल नजर आ रहा है। जहाँ ईट बिछाकर उसपर सफेद बालू डालकर एक से डेढ़ इंच की दो प्रकार का सफेद बालू व मोरंग बालू से गिट्टी सीमेंट से ढलईलिया किया जा रहा है। जो मानक के विपरीत है। यही नही जहाँ जहाँ सीसी रोड बना है। वही कुछ ग्राम पंचायतों में भूमिगत नाली भी है, जिसपर चैम्बर सीसी रोड से ऊपर उठा और छड़ निकला हुआ है जो हादसे का कारण बन सकता है। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में करीब एक माह पहले इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य किया गया है जिसका रिटरनिंग वाल उखाड़ना शुरू हो गया। वही जिम्मेदार अधिकारी बिना जाँच पड़ताल किया भुगतान कर रहे है। वहीं विकास कार्यों पर सवाल होना लाजमी है। जिससे शासन-प्रशासन को लोग को कसूरवार मान कर कोस रहे हैं।
इस संबंध में एडीपीआरओ नित्यानंद का कहना है, कि जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।
–हिन्द मोर्चा टीम