Maharajganj

सीनियर व कनिष्ठ बालक व बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता आयोजित.

  • सीनियर बालक वर्ग में भगीरथ नगर विजेता, लक्ष्मीपुर बनी उपविजेता.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज
अड्डा बाजार/लक्ष्मीपुर।

महराजगंज: सीनियर व कनिष्ठ बालक व बालिका हैंडबाल प्रतियोगिता बुधवार को स्थानीय भागीरथी कृषक इंटर कालेज भगीरथनगर, भगीरथपुर में बुधवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रबंधक संजीव राय ने बालीबाल को किक मार कर शुभारंभ किया।

भागीरथी कृषक इण्टरमीडिएट कॉलेज भगीरथनगर के क्रीड़ांगन में जनपद स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में कुल छः बालक वर्ग की टीम व दो बालिका वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें फाइनल सीनियर बालक वर्ग क्री में भगीरथनगर ने पुरन्दरपुर को 12-6 से हराकर प्रथम विजेता बना एवं लक्ष्मीपुर सीनियर बालक वर्ग ने पुरन्दरपुर को हराकर उपविजेता बना।

बालिका वर्ग में सीनियर व जूनियर वर्ग में भगीरथनगर वाक ओवर के साथ विजेता बनी। प्रबन्धक संजीत राय एवं धुंसवाकला इंटर कालेज के प्रबंधक हृदय नारायण त्रिपाठी ने समापन के अवसर पर संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया। सीनियर बालक वर्ग में अमरेश यादव व ओमकार यादव ने बेहतरीन गोल किया जूनियर बालक वर्ग में आदित्य प्रताप सिंह ने शानदार कीपिंग करते हुए विपक्षी टीम को गोल करने का मौका ही नहीं दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शत्रुघ्न राय, सूर्यप्रकाश राय, संयोजक मनोज कन्नौजिया, रामसेवक प्रसाद, अरुण पाण्डेय, मनोज कज्नौजिया, रामानुज मिश्र, अमरेश श्रीवास्ताव, सूरज शुक्ला संजीव यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!