सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौक बाजार में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक बजार.
-
स्वास्थ्य परीक्षण के साथ कैंसर रोगियों के हुई स्क्रीनिंग.
-
जिला प्रशासन और निजी हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर.
-
शिविर में आए कुल 1052 मरीज हुए उपचारित.
महराजगंज:सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौक बाजार परिसर में दो जून को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया , जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार और फलाहारी बाबा ने किया। जिला प्रशासन और एक निजी हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 1052 मरीज उपचारित हुए ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नीना वर्मा ने बताया की स्वास्थ्य शिविर में कैंसर के तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा कई विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में कुल 15 स्टाॅल लगाया गया है। इन स्टाॅल के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे आयुष्मान भारत योजना, टीबी, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, परिवार नियोजन, मातृत्व स्वास्थ्य, कुष्ठ निवारण और नियमित टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तथा वनटांगिया गांव के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज कराने का मौका मिला है। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवा भी वितरित की गयी। यह शिविर क्षेत्रीय जनता के लिए लाभदायक साबित हुआ।
स्वास्थ्य शिविर में डाॅ विरेश गुप्ता, डाॅ. एके द्विवेदी, डाॅ. उदयभान, डाॅ. हरीश कुमार, डाॅ. के के चौधरी, डाॅ. उमेश चन्द्र, डाॅ. शालिनी आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्रीभागवत ने किया। इस अवसर पर एसीएमओ डाॅ.राकेश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.वीर विक्रम, डिप्टी सीएमओ डाॅ.नीरज लाल कन्नौजिया , एचईओ उमेश शाही और डीसीपीएम संदीप पाठक भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
चौक सीएचसी पर की गयी व्यवस्था.
- प्रत्येक दिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक सामान्य रोगियों की जांच व उपचार ।
- सीएचसी पर 24×7 आकस्मिक सेवाएं उपलब्ध ।
- जांच के लिए हेल्थ एटीएम की सुविधा।
- 0-7 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण की सुविधा ।
- एंटी रैबिज टीका की सुविधा ।
-पैथालॉजी, मलेरिया व टीबी जांच की सुविधा। - एक्स-रे जांच की सुविधा ।
- विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं।
- राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम।
- कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.