साइबर अपराधों की जानकारी हर नागरिक के लिए बहुत जरूरी : आनंद

-
साइबर अपराधों की जानकारी हर नागरिक के लिए बहुत जरूरी: आनंद,
-
रामपुर बुजुर्ग में चौपाल लगाकर पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।
गांवों को अपराध मुक्त बनाने, महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए सोमवार को कोतवाली पुलिस ने रामपुर बुजुर्ग गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता ने ग्रामीणों को वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, डायल-112, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार आदि के बारें में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केबाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिंक अथवा ओटीपी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।
चौकी प्रभारी शचींद्र राठी ने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए, जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके। बाद में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। इस मौके पर शिवम पटेल, अजय उपाध्याय, दुर्गेश मौर्य, मैंकू सिंह, उपनिरीक्षक गौरी शंकर, सूरज गौतम, अनवर अली, मुन्ना, वेदप्रकाश, संजीव श्रीवास्तव, रामसिंह, अख्तर, रामजीउत, आशिक अली, ग्रामीण मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.