Maharajganj

“सांसद खेल स्पर्धा” के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख नौतनवां एवं निवर्तमान पालिका अध्यक्ष नौतनवां ने विजेता खिलाड़ियों प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित.

  • “सांसद खेल स्पर्धा” के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख नौतनवां एवं निवर्तमान पालिका अध्यक्ष नौतनवां ने विजेता खिलाड़ियों प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/नौतनवां.

नौतनवां विधानसभा के महन्थ बाबा अवैधनाथ मिनी स्टेडियम बरवाकला में आयोजित “सांसद खेल स्पर्धा 2023” के अंतर्गत आयोजित आज दूसरे दिन के खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, एवं नौतनवां नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान, ने ख़िलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया तथा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त के उपरान्त ब्लाक प्रमुख, ने बताया कि “स्थानीय स्तर पर आयोजित इस प्रकार के खेलों से स्थानीय प्रतिभाओ को उभरने का सुनहरा मौका मिलता है।

श्री खान, ने बताया कि “इस आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा चमकाने का सुनहरा अवसर देना ही मान0 प्रधानमंत्री जी की सोच का परिणाम हैं सांसद खेल स्पर्धा।इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि बबलू सिंह, शाहनवाज खान, शनि गोस्वामी, प्रदीप सिंह, वृजेन्द्र श्रीवास्तव,अनुज राय,दिनेश त्रिपाठी, आनन्द मिश्र, राजकुमार गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!