शोपीस बनीं हाईमास्ट, शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है समरधीरा चौराहा.

-
शोपीस बनीं हाईमास्ट, शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है समरधीरा चौराहा.
-
बिगत दो वर्षों से खराब है हाईमास्ट लाइटें जिम्मेदार बेखबर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम समरधीरा चौराहा शाम होते ही बाजार अंधेरे में डूब जाती हैं। यहां दिखावे के लिए हाईमास्ट लाइट लगाई तो गईं हैं। लेकिन हाईमास्ट लाइट खराब होने के चलते शाम के समय यह जलती नहीं हैं। खराब होने की वजह से हाईमास्ट लाइट खंबों पर सिर्फ सफेद हाथी का दाँत बनकर रह गई हैं। थाना क्षेत्र के समरधीरा बाजार में लगाई गई हाईमास्ट लाइट करीब दो साल से खराब है। इससे व्यापारियों राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है। बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार बेखबर हैं। समरधीरा चौराहें पर करीब तीन सौ से अधिक दुकानें हैं। समरधीरा चौराहें पर वर्षों पूर्व लाखों रुपए की लागत से पूर्व विधायक निधि से हाईमास्ट लगाया गया। जो करीब दो साल से खराब खड़ा है। पहले शाम के समय बाजार जगमगाने लगता था। और अब अँधेरे में है। शाम के समय खराब हाईमास्ट से बाजार में अंधेरा रहता है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है। कि बार-बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। शाम को अंधेरा होने पर काफी दिक्कत होती है।
व्यापारियों ने प्रशासन से की लाइट ठीक कराने की मांग:
प्रकाश व्यवस्था चालू कराने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने प्रशासन से इसे ठीक कराने की मांग की है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.