Maharajganj

शिक्षकों को सरल ऐप, नैट परीक्षा की दी गई जानकारी.

  • शिक्षकों को सरल ऐप, नैट परीक्षा की दी गई जानकारी.
  • निपुण एसेसमेंट टेस्ट को लेकर शिक्षकों की हुई बैठक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।

महराजगंज: लक्ष्मीपुर के ब्लाक सभागार में शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला सरल ऐप के प्रयोग को लेकर शुक्रवार को किया गया। जिसमें आगामी 13 व 14 सितम्बर को सभी स्कूलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट की तैयारियों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा को व्यवस्थित तरीके से कराने का निर्देश दिया।

बीईओ सुदामा ने बताया कि 13 व 14 सितम्बर को परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में निपुण एसेसमेंट की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा सकुशल सम्पन्नं कराने के लिए विद्यालय वार पर्यवेक्षक नामित कर रोस्टर प्लान तैयार किया गया है तथा आवंटित विद्यालय के सम्बन्ध में पर्यवेक्षक को समय से ओएमआर सीट आदि दिया जाएगा।

आकस्मिक ड्यूटी के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतीक्षा सूची पहले से तैयार की गई है। समस्त ए आर पी को परीक्षा सम्बन्धी कठिनाईयों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।परीक्षा का आंकलन राज्य स्तर से विकसित सरल एप के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि एप विद्यालय के सभी अध्यापकों को डाउनलोड करा दिया जाय। सरल ऐप को डाउनलोड करने और प्रयोग करने में कोई दिक्कतें हो तब तत्काल विभाग को सूचना दिया जाए। उन्होंने सरल ऐप के प्रयोग की टेक्निकल जानकारी भी दिया।

इस अवसर पर शिक्षक विचित्र नारायण त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ गुप्त, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, जावेद खान, सुदामा प्रसाद चौहान, विकास नारायण मिश्र, ध्रुव नारायण गुप्त, डॉ देवेंद्र राव, शैलेश मिश्र,इशरार अहमद जमशेर आलम,राम सेवक यादव,राम कृपाल, जितेंद गौड़, हरिश्चंद्र यादव आदि उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!