लक्ष्मीपुर के तीन ग्राम पंचायतों को हुआ नोटिस जारी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
-
तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर एक ग्राम पंचायत का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार अतिक्रमित करते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित करने की दी चेतावनी.
लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायतों भोतहा में 23 मार्च व सिसवा तौफ़ीर में 24 मार्च को जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण में ग्राम पंचायत भोतहा में सचिवालय का निर्माण कार्य अपूर्ण पाया गया उसके साथ साथ कम्प्यूटर सिस्टम व फर्नीचर भी नही मिला।
वहीं दूसरा ग्राम पंचायत सिसवा तौफ़ीर में सचिवालय में कम्प्यूटर सिस्टम व फर्नीचर नही मिला जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने नोटिस भेजकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।स्पष्टीकरण न देने पर ग्राम पंचायतों पर कार्रवाई की जाएगी।
जबकि तीसरा ग्राम पंचायत कटाईकोट मदरहना में प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता को लेकर 13 मार्च को उक्त गाँव निवासी श्यामकरन प्रसाद पुत्र खुनखुन के शिकायतपत्र पर 15 मार्च को जिला ग्राम विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा जांच किया गया था।जिसमें से कुल 32 लाभार्थी में से 21 अपात्र पाए गए थे।
अपात्र पाए गए लाभार्थियों में से19 लाभार्थी के खाते में प्रथम क़िस्त की धनराशि भेज भी दिया गया है। जिलाधिकारी ने 23 मार्च को नोटिस जारी किया है कि अगर पत्र प्राप्ति के एक पक्ष के अंदर स्पष्टीकरण न देने पर ग्राम पंचायत का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार अतिक्रमित करते हुए तीन सदस्यीय टीम गठित करने की चेतावनी दी है। इस पत्र को मिलते ही अन्य ग्राम पंचायतों में हड़कंप मच गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.