Maharajganj

राम जन्म का प्रसंग सुन भाव-विभोर हुए श्रोता, लगते रहे जयकारे.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

  • लक्ष्मीपुर बाजार में श्री काली मंदिर में शतचंडी महायज्ञ में नौ दिवसीय रामकथा भक्तिमय रहा माहौल.

श्रीकाली मंदिर शक्तिपीठ लक्ष्मीपुर बाजार में शतचंडी महायज्ञ के अवसर आयोजित नौ दिवसीय रामकथा में रविवार को कथावाचिका वृंदावन से पधारी नीतू व्यास ने श्रोताओं को राम जन्म की कथा का रसपान कराया। प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। माहौल भक्तिमय रहा। जयकारे से पूरा पंडाल गुंजायमान रहा।

कथावाचिका ने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब असुरों का अत्याचार बढ़ा, तब-तब ईश्वर ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर असुरों का संहार किया। जब धरा पर धर्म के स्थान पर अधर्म बढ़ने लगता है, तब धर्म की स्थापना के लिए ईश्वर को आना पड़ता है। भगवान राम ने भी पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की और लोगों का कल्याण किया। कथा में उन्होंने राम जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब अयोध्या में भगवान राम का जन्म होने वाला था तब समस्त अयोध्या नगरी में शुभ शकुन होने लगे।

प्रभु राम का जन्म होने पर चारों ओर खुशी का माहौल हो गया। इससे पहले संगीतमय भजन-कीर्तन के बीच आरती का कार्यक्रम हुआ। रामजन्म पर सोहर व बधाई गाकर श्रद्धालु महिला भक्तों ने वातावरण को खुशनुमा बना दिया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूजा-अर्चना की।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राम सेवक जायसवाल, मंदिर आचार्य शिवा शर्मा, आचार्य पं.जय त्रिपाठी, बाबा नन्दलाल, नर्मदा, भोला गुप्ता, सुधा गुप्ता, शिव सेवा समिति के प्रबंधक राकेश पाण्डेय उर्फ गुड्डू बाबा, विरेन्द्र अग्रहरि, भाजपा नेता दुर्गाशंकर शुक्ल उर्फ सन्नी, निजाम, गजेन्द्र नाथ पाण्डेय, दुर्गा अग्रहरि, सचिन्द्र मद्धेशिया, प्रहलाद,शन्नू, करन, बबलू, धर्मेंद्र, हेमंत पाण्डेय, सुदर्शन यादव, अरविन्द यादव, विरजू वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!