Maharajganj

राधा-कृष्ण के प्रेम की दी जाती है मिशाल, श्रीमदभागवत कथा सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • महदेईया चौराहे पर राधा-कृष्ण मंदिर में यज्ञ के दौरान यज्ञाचार्य पण्डित माधव तिवारी ने राधा-कृष्ण के प्रेम का किया वर्णन.

राधा-कृष्ण श्रीमदभागवत कथा की पूर्ण आहूति पर यज्ञाचार्य पण्डित माधव तिवारी ने शनिवार को यज्ञ की पूर्ण आहूति पर भक्तों से कहा संसार में जब भी प्रेम की मिशाल दी जाती है तो श्री राधा कृष्ण के प्रेम का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार राधा श्री कृष्ण के प्रेम को जीवात्मा और परमात्मा का मिलन कहा जाता है.

राधा कृष्ण हमें सिखाते हैं कि हर चीज़ को कैसे स्वीकार किया जाए और अपने साथी को सभी पहलुओं में कैसे जाना जाए कई बार ग़लत फहमियों की वज़ह से विवाद हो सकता है लेकिन एक दूसरे का हाथ पकड़कर उस अवस्था से बाहर निकलना ही राधा कृष्ण के तरह ही सच्चा व दिव्य प्रेम है। नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत महदेईया चौराहे पर राधा कृष्ण मंदिर का उद्घाटन शनिवार की देर रात पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा किया गया।

मंदिर का निर्माण संतोष कुमार ( मिथुन दा) ने कराया है। 22 जनवरी को भव्य कलश यात्रा पुरोहित यज्ञाचार्य पण्डित माधव तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई थी। यजमान शारदा देवी व मोतीलाल ने विधि विधान व शास्त्रियों के निर्देशन में पूजन अर्चन किया। 22 जनवरी से राधा कृष्ण भक्तिमय प्रवचन चल रहा था। 27 जनवरी को मूर्ति मिलान व प्राण प्रतिष्ठा कराया गया। 28 जनवरी को पूर्ण आहूति व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

शनिवार देर रात मुख्य अतिथि के रूप मे आए पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने फीता काटकर राधा कृष्ण मंदिर का उद्घाटन किया।यज्ञाचार्य पण्डित माधव तिवारी ने विधि विधान व मंत्रोचार के बीच उद्घाटन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया।

इस दौरान रतनपुर ग्राम प्रधान सतीश कुमार सिंह, अमित मल्ल उर्फ गोलू सिंह, संदीप कुमार, अरूण कुमार, राजेन्द्र पासवान, सरीफुल हसन, प्रेमनरायण, जगदीश यादव, रामसमुझ यादव, सुदामा ,यादव अर्चन यादव, कृष्णमोहन, गणेश शुक्ल, रविन्द्र कुमार, शंकर यादव, आनन्द कुमार, हरिश्चन्द्र, चन्द्रेश, श्रीनिवास, कमलेश, सोनू यादव, श्रीकांत मौर्य, प्रभू यादव, जयराम सिंह, विजय सिंह, मनिराम यादव, कन्हई यादव,गौतम ,शिव सहित सैकडों ग्रामीण व भक्तगण मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!