मजदूरों के खाते में नही पहुँच रहा सरकारी धन, प्रधान प्रतिनिधि ने जॉब कार्ड को बनाया जेब कार्ड.

-
मजदूरों के खाते में नही पहुँच रहा सरकारी धन, प्रधान प्रतिनिधि ने जॉब कार्ड को बनाया जेब कार्ड.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
-
प्रधान प्रतिनिधि ने मजदूर बन खाते में करवाया करीब 11 हजार रुपये का भुगतान.
‘”अन्हरा बाटें सिन्नी घरे घराना खाय'” यह कहावत यहां पर सटीक बैठ रहा है।बहुचर्चित ब्लॉक लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ के टोला करमटीकर में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का कई बार खबर प्रकाशित करने के बाद शासन प्रशासन की नजर इस ओर पड़ी और जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र का मरम्मत कार्य होने लगा। वही आंगनबाड़ी केंद्र में नवीन बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया गया। जिसका लाभ प्रधान प्रतिनिधि अमन साहनी पुत्र चंद्रवास साहनी ने उठा लिया।
आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत ख़ालिकगढ़ का टोला करमटिकर में आंगनबाड़ी केंद्र का बाउंड्रीवाल राज वित्त के तहत होना था। जिसमें प्रधान प्रतिनिधि अमन साहनी भरपूर लाभ उठाकर अपने खाते में 10 हजार 650 रुपये मंगवा लिया। और मलाई काटने लगें। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रधान प्रतिनिधि ही इस लाभ का फायदा उठा रहें है या अन्य किसी और अधिकारी का भी हाथ है। यह जाँच का विषय बन गया है। मजदूरी का भुगतान कई जाँच पड़ताल से होकर गुजरता है। इतना बड़ा घोटाला कैसे हुआ। इससे पूर्व भी ऐसे मामले सामने आए लेकिन सब ठंडे बस्ते में रह गया।
इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर विजय कुमार मिश्र का कहना है। कि मामला संज्ञान में है, खाते की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.