भट्ठा मालिक सहित तीन के विरूद्ध लापरवाही व हत्या का मुकदमा दर्ज

● डीएम व एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा एवं पीड़ित परिजनों से बातचीत कर दी सांत्वना
हिन्दमोर्चा न्यूज़ बृजमनगंज/महराजगंज
बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नौसागर स्थित ईट भट्ठे पर बुधवार की शाम दीवाल गिरने से तीन मजदूरों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को भट्ठा मजदूर कृष्णा उराव के तहरीर पर तीन लोगो के विरुद्ध जिसमे भट्ठा मालिक मलिक बेबी तथा बृजभूषण व मेठ राजकुमार के विरूद्ध लापरवाही व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में बुधवार को भट्ठे से ईट निकालते समय दीवाल ढहने से पांच मजदूर दब गए थे। जिसमें संतोष उराव, पार्वती व सुशीला देवी की मौके पर मौत हो गई थी। जब कि दो अन्य मजदूर रमेश व शांति बुरी तरह घायल हो गए थे।
क्या कह रहे थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी का कहना है शव भट्टे पर आ गया गया है परिजनो का इंतेजार हो रहा है परिजनों के आने के बाद अंतिम संस्कार कहा होगा निर्णय लिया जायेगा।
हिन्दमोर्चा न्यूज़