Maharajganj

बैंक व विद्यालय के पास से देशी शराब की दुकान हटानें को लेकर किया शिकायत.

  • बैंक व विद्यालय के पास से देशी शराब की दुकान हटानें को लेकर किया शिकायत.
  • तहसील दिवस के माध्यम से किया शिकायत.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ नौतनवां (महराजगंज)

कोल्हुई थाना अंतर्गत ग्राम गुर्जरवलिया शंकर मिश्र स्थित भागीरथपुर में स्थित भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज भागीरथपुर और भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य द्वार पर लगभग 100 मीटर से कम की दूरी पर देशी शराब की दुकान संचालित है। आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विपरीत चल रही है। गांव के नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने नौतनवां तहसील दिवस में शिकायत पत्र दिया. देशी शराब की दुकान हटाने को लेकर इसके पहले भी तहसील दिवस में शिकायत किया है परन्तु आबकारी विभाग और पुलिस विभाग मूकदर्शक बनकर कोई कार्रवाई नहीं किया है। शिकायती पत्र के माध्यम से दर्शाया है कि है कि पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ शराब की दुकान होने से भय व्याप्त है। बैंक से लेन देन करने वाले खाता धारकों के साथ आदि घटना को लेकर शिकायत करते हुए बाजार से दूर अन्यत्र हटाने की मांग की है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!