बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने दिव्यांगजनों में वितरित कराया कृत्रिम उपकरण.

-
बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय ने दिव्यांगजनों में वितरित कराया कृत्रिम उपकरण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
-
दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने वितरित किया उपकरण.
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन के क्रम में महराजगंज जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, चिन्हांकन एवं फिटमेंट शिविर का आयोजन रतनपुर ब्लाक सभागार में किया गया। उक्त शिविर में महराजगंज से पहुंचे जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव व खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय की उपस्थिति में करीब 24 लाभार्थियों को कैलीपर्स, जूता आदि कृत्रिम उपकरण वितरित किया गया। जबकि ट्राई साइकिल, बैसाखी, स्मार्ट केन एवं अन्य उपकरणों के लिए लगभग 25 लाभार्थियों ने अपना आवेदन पत्र जमा किया।
इस मौके पर बाबू दिलीप कुमार, जेपी शर्मा पीओटी,विजय वंसल,राजकुमार, अजय वंसल, भरत वंसल, रितेश, योगी, स्पन्शल एजुकेटर राजेश कुमार,अविनाश पटेल, रोमा चौरसिया व दिव्यागजनों में मंजू, सीमा, राम लखन, कपिल देव, सुनील आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.