Maharajganj

बिना कनेक्शन चल रहे एटीएम आरो को विद्युत विभाग ने कराया बंद.

  • बिना कनेक्शन चल रहे एटीएम आरो को विद्युत विभाग ने कराया बंद.
  • बिना कनेक्शन के क्षेत्र में चल रहे .दर्जनों एटीएम आरों

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.

महराजगंज: पनियरा विकास खंड में आम जन को शीतल व शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में दर्जनों आरों एटीएम मशीन लगाए है। आरों एटीएम मशीन में लगे विद्युत कनेक्शन में क्षेत्र के लोगों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। क्षेत्र के मुजुरी कौवाठोड़, गांगी बाजार, पनियरा, माधोनगर, इलाहाबाद, मौलागंज, नहर चौराहा सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कार्यदाई संस्था पनियरा के द्वारा वाटर एटीएम आरो मशीन लगाई गई है। जो आरो एटीएम मशीन से बिना विद्युत कनेशन के ही जलाआपूर्ति हो रही है। क्षेत्र के रामसेवक,अमोल,विवेक कुमार, मुन्ना निषाद,गोलू, ,राजू,अनुराग मौर्य,आलोक ने विद्युत विभाग से निष्पक्ष जांच की मांग किया है।

एसडीओ ने क्या कहा:

एसडीओ शाहिद अंसारी से दूरभाष के मध्यम से संपर्क किया गया तो, उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है। कार्यदाई संस्था को दस्तावेज लेकर बुलाया गया है। तब तक के लिए आरो एटीएम मशीन में विद्युत सप्लाई बंद करा दिया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!